अखिल भारतीय विश्व विद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता
में गांव के टोमन साहू पिता श्री डोमार साहू का चयन किया गया है
अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महुदा के टोमन साहू का चयन अखिल भारतीय विश्वविद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है आपको बता दें टोमन साहू जो की पाटन महाविद्यालय में अध्ययन रत है जिनका का चयन
ऑल इंडिया गेम्स के लिए हुआ है जो की पंजाब के मोहाली में। 15 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित होना है ।
साथ ही साथ गांव के छबि विश्वकर्मा पिता श्री कुलेश्वर विश्वकर्मा को टीम का कमान बतौर कोच के नियुक्त किया गया है ग्राम पंचायत महोदय के सरपंच मनोज साहू ने टोमन साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है गांव के नाम को और आगे अच्छा प्रदर्शन कर गांव के नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी है। उक्त जानकारी युवा नेता एवं मीडिया प्रभारी परसराम साहू ने दी है।