गरियाबंद/गोहरापदर : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप के नेतृत्व में जनसभा के पूर्व सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली कर अतिथियों का स्वागत वंदन एवं अभिनंदन के साथ बाइक रैली धुर्वागुड़ी से लेकर गोहरापदर जनसभा स्थल तक 10 किलोमीटर की दूरी तक किया गया।
जिसमें गोहरापदर देवभोग झाखरपारा के मंडल अध्यक्ष श्री हेमराज मांझी ,हरिशंकर माझी एवं दुष्यंत पात्र ने युवा मोर्चा के साथ बाइक रैली में सम्मिलित होकर के इस बाइक रैली में महत्वपूर्ण योगदान दीये । बाइक रैली में तीनों मंडल के अनेकों कार्यकर्ता अपने बाइक लेकर के अतिथियों का स्वागत हेतु पूर्ण एवं पूर्व से तैयार थे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में उत्साह एवं जोश जबरदस्त देखने को मिला इस बाइक रैली से युवा मोर्चा ने चुनावी आगाज किया है ।