आदर्श ग्राम पंचायत कौही के युवा नेशनल धनुर्विद्या के लिए चयनित

रानीतराई : पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले आदर्श गांव ग्राम पंचायत कौही के निवासी एनोश कुमार ने दिनांक 27/10/2022 को प्रारंभ होने जा रहे स्वर्गीय कोदूराम वर्मा स्मृति धनुर्विद्या अकादमी रायपुर के लिए स्थान प्राप्त किया है।

यहां से ही एनोश कुमार आगे कि पढ़ाई जारी रखते हुए नेशनल धनुर्विद्या खिलाड़ी के रूप में प्रतियोगिता हेतु तैयारी करेंगे।एनोश कुमार ने जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय तथा पीछले वर्ष बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में भाग लेकर यह स्थान प्राप्त किया है। एनोश कुमार ने पाटन क्षेत्र के लक्ष्मी बाई शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीतराई से 12 वीं तक पढ़ाई की है।एनोश कुमार ग्राम कौही भाठांपारा निवासी महेश कुमार के बड़े बेटे हैं।

ऐनोश  कुमार के सफलता के लिए जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा एवं ग्राम पंचायत कौही के प्रथम नागरिक श्रीमती मनोरमा टिकरियहा ने हार्दिक बधाई देकर शुभकामनाएं दी है उज्जवल भविष्य की कामना की है।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।