पाटन : नगरपालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 07 श्री छत्रपति शिवाजी वार्ड के मंदिर खुबीराज सोनकर द्वारा अपने वार्ड में भगवती सोनकर के सुपुत्री की शादी में कन्या दान 5000/- सहायता राशि अपनी योजना संचालित की जा रही है जिसमें मुख्य रूप से सतानंद सोनकर, कुलेश्वर सोनकर, राहुल सोनकर, लोकेश सोनकर, सूरज सोनकर अजय यादव, सागर सोनकर, नकुल सोनकर, गणेश सोनकर, नागेश सोनकर शामिल हैं। बबीता सोनकर, कौशिल्या सोनकर, भुनेश्वरी सोनकर एवं अन्य परिजनों की उपस्थिति रही।
एक ऐसे वार्ड के खिलाड़ी बहुत ही शानदार पहल की है जिससे निर्धन एवं विवाह विवाह में सहयोग का खर्च हो जाता है एक्सक्लूसिव थोडा सा सहयोगी माता पिता को मिल सके कन्या दान 5000/- रूपये सहायता राशि योजना में शेष अपने वार्ड में बहनों को सम्मान दे रहे हैं