देवभोग : ग्राम पंचायत करचिया के युवा साथियों ने रंगो के त्यौहार होली का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर युवा साथी ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली मनाई। इस अवसर पर छायासंत बीसी संबोधित करते हुए कहा कि होली एक आपस में मिलजुल कर मनाया जाने वाला पर्व है, एवं इस पर्व की मैं आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
इस अवसर पर रंगों के साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ग्राम के युवा साथी पंकज बीसी, जसवंत पारी, प्रेम नायक राजा खान, भूपेश पारी, भावेश निषाद, विश्राम पारी, बेनुधर पारी, सूरज पारी, धर्मेंद्र बीसी, डिंगर नागेश, रीतेश बीसी, डी.एच पारी, हेमकुमार बीसी, अमरचंद नागेश हेमलाल पारी, राज पारी प्रियांशु बघेल,खिरोद बघेल, नारायण पारी, दुष्यंत निषाद, भगवत पारी




