अजब-गजब चोर : शराब को पानी पाउच में पैक करके बेच रहा था युवक, पुलिस ने पकड़ा

 महासमुंद :  शराब को पानी पाउच में पैक करके बेच रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली कि, बोईरगांव तालाब के पास एक व्यक्ति हरे रंग की प्लास्टिक की बोरी में पाउच शराब रखकर विक्रय के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा है।

READ ALSO : पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 37 पेटी अवैध अंग्रेजी गोवा शराब जब्त

इस सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर हुलिया के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़े गवाहों के समक्ष नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रमोद बघेल (28 वर्ष) पिता अनूप बघेल निवासी ग्राम कुलिया बाधा थाना खरियार रोड जिला नुवापारा का निवासी होना बताया।

READ ALSO : इन इलाकों में होगी जबरदस्त बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

संदेही के तलाशी लेने के संबंध में सहमति लेकर पंचनामा तैयार कर संदेही के पास रखे हरे रंग की प्लास्टिक की मे 100 पाउच जेबरा उड़ीसा राज्य निर्मित देशी महुआ शराब जुमला 20 लीटर कीमती 5000 रूपये रखे मिलने पर बरामद करके पंचनामा तैयार किया गया। संदेही को शराब रखने के संबंध में धारा 91 जा. फो. का नोटिस दिया गया। जो कोई दस्तावेज नहीं होना बताया बाद उक्त शराब को गवाहों के समक्ष सील बंद कर कब्जा में लिया गया।

इन इलाकों में होगी जबरदस्त बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

खडगवां पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 37 पेटी अवैध अंग्रेजी गोवा शराब जब्त

खोगापानी में चलाया गया अभियान पशु धर पकड़

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।