अमलेश्वर – नगरपालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्रांतर्गत खुड़मुडा़ वार्ड क्रमांक 07 के युवा पार्षद खुबीराज सोनकर ने हमर वार्ड हमर परिवार योजना अंतर्गत अपने वार्ड में स्व.श्रीमति रोहनबाई सोनकर के स्वर्गवास होने पर उनके परिवारजनों को दशगात्र एवं अन्त्येष्टि संस्कार कार्यक्रम हेतु 5000/- की सहायता राशि देकर दिवंगत आत्मा की शांति की सांत्वना दीए ।
युवा पार्षद खुबीराज सोनकर द्वारा अनेक सामाजिक धार्मिक क्षेत्रों में अपना पहचान, योगदान, दे रहे हैं। पार्षद जी का कहना है कि पुण्य कार्य को करने में बहुत ही खुशी मिलती है।




