रानीतराई :- राज्य शासन द्वारा सेवा सहकारी समिति रानीतराई में ग्राम कौही निवासी कौही मठ मन्दिर के अध्यक्ष योगेश्वर साहू को सेवा सहकारी समिति का प्राधिकृत अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जिसने विधिवत रूप 22 नंवबर शुक्रवार को सहायक समिति प्रबंधक सालिक राम वर्मा की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया गया इस अवसर पर रानीतराई सरपंच निर्मल जैन, विधायक प्रतिनिधि सत्यनारायण टिकरिहा, अशोक शर्मा, सन्तोष मेडिकल संचालक सन्तोष साहू,असोगा साहू समाज अध्यक्ष कोवेंद साहू, गुमान साहू, तिलोचन साहू, रमेश साहू एवं सेवा सहकारी समिति के समस्त सदस्य,पदाधिकारी,कर्मचारी और क्षेत्र के किसान भाई उपस्थित थे।