गौमाता की पूजा अर्चनाकर, आटे से बने लोई खिलाई

मनोज साहू पाटन : विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मटंग के गौठान में गौमाताओं की पूजा अर्चना कर सभी गाय को लोई खिलाई गई। छत्तीसगढ़ में हरेली पर्व का अपना ही विशेष महत्व है! यह पर्व छत्तीसगढ़ संस्कृति और परम्पराओं के साथ वर्ष का पहला त्यौहार है ! ईस दिन किसान अपने कृषि कार्य में उपयोग किये जाने वाले उपकरणों की साफ सफाई कर पूजा अर्चना करते है!
विदित हो आज हरेली पर्व के अवसर पर मटंग गौठान में भी हरेली त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाई गई!

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि खिलेश यादव जनपद सदस्य पाटन ,सरपंच श्रीमती डेगेस्वरी रमेश वर्मा, वेदराम बारले रोजगार सहायक, बसंत अग्रवाल ग्राम कोटवार रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गौमाता की पूजा, चंदन,श्रीफल तोड़कर किया! तटपश्चात् गौठान के सभी गायों को आटे से बने गोला (लोई) को खम्हार के पत्ते में लपेटकर खिलाई गई!

ईस अवसर पर गौठान के समिति के अध्यक्ष हेमराज साहू, सरपंच प्रतिनिधि रमेश वर्मा, पंचगण तोरण देवांगन, श्याम देवांगन, सतीश कौशिक, हीरालाल, अर्जुन यादव, राकेश चंद्राकर, चन्द्रकेतु यादव, चरवाहा पंकज यादव, सरोज निर्मलकर, कुबेर लेंजवार, लक्ष्मण बंजारे, संतराम, नरेश साहू, जालम यादव, दादू यादव, कुमार निर्मलकर, गिरधर साहू, भीषम साहू सहित ग्रामीण उपस्थित रहे!

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।