नहर में डूबने से श्रमिक की मौत, इलाके में हड़कंप

जबलपुर ; मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित खमरिया नहर में डूबने से साइकल सवार श्रमिक गणेश कुशवाहा की मौत हो गई, हादसा उस वक्त हुआ है, जब गणेश मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया. पुलिस के अनुसार ग्राम दिलेर निवासी गणेश प्रसाद पिता तिलकराम कुशवाहा ग्राम घाना से मजदूरी कर साइकल से अपने घर जाने के लिए निकला, अंधेरा होने के कारण धीरे धीरे आगे बढ़ रहा गणेश प्रसाद जब नहर के बाजू वाले रास्ते से गुजर रहा था।

यह भी पढ़े ; भारत-बांग्लादेश के बीच रेल सेवा बहाल, कल सुबह पहुंचेगी ‘ढाका

मजदुर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

इस दौरान अनियंत्रित होकर नहर में गिरकर डूब गया, हादसे में गणेश प्रसाद की मौत हो गई, देर रात तक गणेश प्रसाद के घर न पहुंचने से परिजन चितिंत रहे, जिन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन गणेश का कहीं पता नहीं चल सका, आज सुबह नहर के पास से कुछ लोग निकले तो उन्होने गणेश प्रसाद का शव पानी में उतराते देखा तो स्तब्ध रह गए, देखते ही देखते यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई, परिजनों सहित कई लोग पहुंच गए, गणेश प्रसाद को इस हालत में देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।