शशि कुमार (सनसनी) गंडई, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
गंडई। एक ओर जहाँ देश विज्ञान, तकनीक और डिजिटल प्रगति की ओर बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर आज भी समाज का एक बड़ा हिस्सा अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहा है। ऐसा ही एक मामला गंडई थाना क्षेत्र के ग्राम दनिया से सामने आया है, जहाँ एक युवक से महिला तांत्रिकों द्वारा तंत्र-मंत्र के नाम पर ₹81,000 की ठगी की गई।
पीड़ित युवक: शिवा साहू
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम दनिया निवासी शिवा साहू (24 वर्ष) रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र में टाइल्स मिस्त्री का काम करता है। 14 मई 2025 को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात महिला का कॉल आया। कॉल करने वाली महिला ने दावा किया कि शिवा के घर पर भूत-प्रेत का साया है, और यदि समय रहते उपाय न किया गया तो किसी की जान जा सकती है। वही भयभीत युवक ने बिना देर किए फोनपे के माध्यम से पहले ₹5,000 और फिर ₹6,000 उक्त महिला को ट्रांसफर कर दिए।
तांत्रिक बनकर घर पहुँचीं महिलाएं
बात यहीं नहीं रुकी। 28 मई को दो महिलाएं स्वयं को ‘तांत्रिक’ बताकर शिवा के घर पहुँच गईं। उन्होंने पूजा-पाठ के नाम पर चावल, तेल, बर्तन और कपड़े जैसी सामग्री मंगवाई, जिसकी कीमत लगभग ₹10,000 थी। इसके बाद तांत्रिक क्रिया के लिए उन्होंने युवक से ₹60,000 नकद और ले लिए।
बाद में जब शिवा ने दोबारा संपर्क करने का प्रयास किया, तो सभी मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिले। इस पर उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने तुरंत गंडई थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

*सट्टा पट्टी वालो पर सुपेला पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, कुल 08 आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस ने दर्ज किया मामला
गंडई पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 3(5) और 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी महिलाओं की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने के लिए तकनीकी साक्ष्य (मोबाइल नंबर, ट्रांजैक्शन डिटेल्स आदि) की जांच की जा रही है।
पुलिस और प्रशासन की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि कोई भी अनजान कॉल या तांत्रिक दावों पर विश्वास न करें। अंधविश्वास के नाम पर किसी भी प्रकार की ठगी या मानसिक शोषण की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें।
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि समाज में अंधविश्वास की जड़ें अभी भी गहरी हैं। ऐसे में जनजागरूकता, कानूनी कार्रवाई और शिक्षा के माध्यम से ही इस प्रवृत्ति पर नियंत्रण पाया जा सकता है।




