महिला हुई ठगी का शिकार, आरोपी ने ठगे 53 लाख रुपए

रायपुर : रायपुर से ठगी की वारदात सामने आ रही है। इंटर नेशनल ट्रेडिंग पर निवेश करने से तीन से चार महीनों में 4 गुना रिटर्न्स का लालच देकर महिला ने दूसरी से 53 लाख रुपए ठग लिए है। रायपुर पुरानी बस्ती में पंकज गार्डन खोखोपारा निवासी ममता भामकर इस ठगी का शिकारहो गई है।

सितंबर-20 से जून -22 के बीच दयानिधि पति कृष्णचंद ने ममता को इंटर नेशनल ट्रेडिंग पर पैसा लगाने पर 3 से 4 माह मे रकम 4 गुना मिलने का लालच दिया है। आपको बता दे की इन 22 महीने में कई बार मे 53 लाख रू नेट बैंकिंग के माध्यम से लेकर ट्रांसफर कराया गया है। ममता की रिपोर्ट पर पुरानी बस्ती पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहे “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” पर

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।