छत्तीसगढ़ में फिर आया बच्चा चोर, महिला ने लगाया आरोप, युवक की कर दी जमकर पिटाई

कोरबा : कबाड़ी का काम करने वाले युवक की बिजली खम्भे में बांधकर लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। दीपका थानाक्षेत्र अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई इस घटना में पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाया फिर डॉक्टरी मुलायजा करवाया गया। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।



मिली जानकारी के मुताबिक पेशे से कबाड़ी का काम करने वाला राम कुमार प्रजापति पर महिला ने अपनी बच्ची को बोरे में भरकर ले जाने का आरोप लगाया था। भीड़ ने युवक को बच्चा चोर समझकर बिजली के खंभे से बांधकर लगातार उसकी पिटाई कर दी। इस घटना की जानकारी मिलने पर दीपका पुलिस के साथ डॉक्टर एचपी कंवर मौके पर पहुंची। डॉक्टर ने मौके पर ही आरोपी की जांच की, जिसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।



Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।