बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अत्याचार पर चुप क्यों विदेशी – प्रदेश महासचिव

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश महासचिव बिरेंदर सिंह ने व्यक्तिगत रूप से बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचार का विरोध करते हुए बताया कि , राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा हमारी समिति तथा मुझे सभी के मानव अधिकार के रक्षा के लिए प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है, तथा बांग्लादेश में हिंदुओं पर टारगेट कर के अत्याचार पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार नेता और देश के मानव अधिकार नेता ,कार्यकर्ता चुप क्यों हैं?

बिरेंदर सिंह ने कहा कि , इस विषय पर हमारे देश के सभी नागरिकों को क्यू विरोध नही करना चाहिए? श्री सिंह ने आगे सवाल किया है क्या बांग्लादेश कभी भारत का अंग था? यदि था और वहा नागरिकता प्राप्त कर शांति से रहने वाले हिंदुओं के अत्याचार पर UN द्वारा तात्कालिक संज्ञान क्यू नही लिया गया?

बिरेंदर सिंह ने कहा कि , भारत सरकार को भी तात्कालिक कदम उठाते हुए बांग्लादेश के हिंदुओं को सुरक्षा के उपाय अति सिघ्रता के साथ करने की जरूरत पर बल देने की तत्काल आवश्यकता है, यदि आवश्यक हो तो अपनी जमीन पर वापस कब्जा कर वहा रह रहे हिंदुओ को दिया जाए,ऐसी मांग श्री सिंह ने भारत सरकार से की है।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।