एसडीएम ने सरपंच को क्यों और किस लिए भेजा जेल जानिए क्या है माजरा खबरें पढ़ें विस्तार से

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

गरियाबंद : जिला देवभोग ब्लॉक के ग्राम पुरनापानी सरपंच नियम विरुद्ध खरीदी करना महंगा पड़ गया एसडीएम ने सरपंच को 30 दिन के लिए सिविल जेल भेज दिया है मामला देवभोग विकासखंड के पुरनापानी पंचायत का है

सरपंच पंकज हरपाल पर नियम विरुद्ध 15 वें वित्त की राशि से 5 लाख के सोलर पैनल खरीदने का आरोप है। देवभोग एसडीएम टीआर देवांगन ने जांच के बाद आरोपी को राशि जमा करने के निर्देश दिए थे जिसे सरपंच ने गंभीरता से नही लिया। अब एसडीएम ने उन्हें जेल भेज दिया है।

प्रेस वार्तालाप पर एसडीएम टीआर देवांगन ने छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ संवाददाता को बताया कि पुरनापानी के सरपंच पंकज हरपाल द्वारा 15 वें वित्त के तहत सोलर पैनल खरीदी की गई थी। शिकायत के बाद उनके द्वारा मामले की जांच की गई जिसमें शिकायत सही पायी गई। उन्होंने बताया कि सरपंच को राशि जमा करने के निर्देश दिए गए थे जिसे सरपंच ने गंभीरता से नही लिया एसडीएम के मुताबिक सरपंच ने 17 माह में केवल 5 हजार की राशि जमा करायी गयी है।

सरपंच द्वारा राशि जमा कराने में रुचि नही लेने पर उनके द्वारा धारा 92 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए सरपंच को 30 दिन के लिए सिविल जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।देवभोग विकासखंड की 16 पंचायतों में इसी तरह नियम विरुद्ध 85 लाख के सोलर पैनल की खरीदी हुई है। एक सरपंच की गिरफ्तारी के बाद अब दूसरे सरपंच भी सकते में आ गए है। हालाकिं एसडीएम ने बताया कि बाकी सरपंच राशि जमा करा रहे है। यदि अन्य किसी सरपंच द्वारा भी राशि जमा करने में कौताही बरती गई तो उनके खिलाफ भी धारा 92 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।