इनोवा और ट्रक की जोरदार टक्कर, मौके पर हुई मौत

रायगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग 49 में बुधवार की सुबह रायगढ़ से खरसिया जोबी लौट रही बाराती वाहन रानीसागर हेक्सा प्लांट के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में इनोवा व ट्रक में टक्कर होने से दूह्ला के बड़े पिताजी की मौत हो गई। वहीं वाहन में पीछे सीट में बैठी दुह्लन को मामूली चोट आई है। दुर्घटना में डेढ़ वर्ष की बच्ची, दूह्ला व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक खरसिया नगरपालिका बिजली विभाग में कार्यरत रेशम मेहर के भतीजे देवनारायण मेहर का विवाह था।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।