देवगढ़ : दूसरे चरण के मतदान में सरगुजा जिले के सीतापुर विधान सभा क्षेत्र 11 देवगढ़ पंचायत के तीनों पुलिंग बूथ पर बड़चड़ कर मतदान हुआ। जिसमे मोरडापारा स्कूल(1) पु 478 महिला 501= 979 । 86.33% (2)महिला 410–पुरुष 424 =834 । 89%
देवगढ़ आत्मानंद स्कूल–1078 में से महिला पुरुष 935 कुल=सभी मिलाकर 2748 बोट इन बूथ पर पड़े सभी बूथ से पिटारा कैद हो चुका है। अब 3 दिसंबर को ही पता चल पाएगा की पिटारे में किसकी किस्मत में सीतापुर विधानसभा छेत्र के विधायक बनने का सौभाग्य किसको मिल पाता है।





