सीतापुर । अंतर जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता देवगढ़ सीतापुर 15/03/24 वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भवानी कल्ब के द्वारा भव्य रूप से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया। देवगढ़ में 18 कुल टीम ने अपना दम खम दिखाया
28 वर्षों से लगातार आयोजित अंतर जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता देवगढ़ में कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व हस्तशिल्प बोर्ड अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन व जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता संघ की अध्यक्ष अनिल सिंह मेजर पहुचेे देवगढ़।

पटाखे और ढोल नगाड़े के साथ ग्रामीणों ने किया धूम धाम से उनका स्वागत साथहि उन्हें लड्डू से तौला गया भवानी क्लब के बच्चियों के द्वारा नृत्य कर उनका स्वागत किया गया। अध्यक्ष वरिष्ठ कोच व वालीबाल के भीष्म पितामह व जिला वालीबाल संघ के सचिव माननीय सज्जन सिंह जी भी देवगढ़ उनके साथ पहुंचे और वरिष्ठ अतिथि कोषाध्यक्ष जिला वालीबाल संघ सरगुजा श्री राकेश कुमार मिश्र सदस्य जिला वालीबाल संघ सरगुजा डॉक्टर नंदलाल यादव श्री राम सुंदर प्रजापति श्री सुभाष उरांव और देवगढ़ के समस्त ग्राम वाशीयों ने वॉलीबॉल खेल का उत्साह पूर्वक आनंद लिया और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया जिसमें अंबिकापुर के टीम ने जशपुर के टीम को हराकर बाजी मार लिया।






