क्रिसमस मना रहे लोगों पर भड़के ग्रामीण, धर्मांतरण को लेकर विवाद शुरू

कोंडागांव : बस्तर संभाग में धर्मांतरण को लेकर लगातार विवाद के मामले सामने आ रहे है। वही कोंडागाँव जिले में धर्मान्तरण को लेकर बढ़ा विवाद हुआ है। बता दे की ग्राम बटराली में ग्रामीण, 13 धर्मान्तरित परिवारों के द्वारा क्रिसमस मनाने का विरोध कर रहे हैं। इसके साथ ही बटराली में समस्त ग्रामवासी ने अनुभागीय अधिकारी कार्यालय पहुँच लिखित आवेदन दिया है। यह मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक ,केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम बटराली में धर्मान्तरित परिवारों का क्रिसमस मनाने का कड़ा विरोध किया जा रहा है। वही धर्मान्तरण को लेकर लगातार बस्तर में विरोध बढ़ रहा है, जहा केशकाल के ग्रामीण अंचल में बड़ी संख्या में अब विरोध देखा जा रहा है।

बता दे की ग्राम में धर्मांतरण कर रहे लोगो का शव दफनाने को लेकर बवाल हो रहा है। इधर ग्राम बटराली में भी समस्त ग्रामवासी ने अनुभागीय अधिकारी कार्यालय पहुँच लिखित आवेदन दिए है। ग्राम बटराली में 13 परिवार जो धर्मान्तरित हैं, एकत्रित होकर क्रिसमस मनाने की तैयारी कर रहे हैं जिसका ग्रामवासी लगातार विरोध कर रहे हैं। इसके चलते थाना केशकाल में अधिकारी राजस्व शंकर लाल सिन्हा दोनों पक्षो को समझाइश दे रहे है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।