Breaking News
ग्राम निपानी : 25 दिदंबर को मंडई-मिलन समारोह एवं 27 दिसंबर से मानस गान सम्मेलन ।
रानीतराई :- खारुन नदी के किनारे बसे ग्राम निपानी मॉलगुजारी शासन से मंडई-मिलन के लिये विख्यात है इस पुरानी परंम्परा को बनाये रखते हुए ग्राम निपानी में 25 दिसंबर दिन बुधवार को मंडई-मिलन समारोह का आयोजन किया गया है इस अवसर पर रात्रि में रात्रिकालीन नाचा पार्टी भोला शंकर (करमतरा-जॉलबांधा, जिला-खैरागढ़) का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा ।
Advertisement
ताज़ा खबरे