ग्राम कौही : संत शिरोमणी भक्त माता कर्मा जयंती धूमधाम से मनाया गया किया गया बड़े-बुजुर्गो का सम्मान।

Cg24News-R :- ग्राम कौही में संत शिरोमणी भक्त माता कर्मा जयंती मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना नारद साहु जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्षता दिनेश साहू अध्यक्ष तहसील साहु संघ, विशेष अतिथि दुलेशवर साहु अध्यक्ष परिक्षेत्र,श्रीमती लीना-सुरेश साहु सरपंच, श्रीमान गंगाधीन साहु, उपसरपंच हेमलाल सोनकर, रीना निषाद पंच, सविता निषाद पंच, पुर्णिमा साहु पंच, लीला साहु पंच एवं समस्त पंचगण, कामता प्रसाद साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहु समाज कौही, डॉ संतोष कुमार साहू, योगेशवर साहु (मंदिर अध्यक्ष सोसायटी अध्यक्ष), समस्त सामाजिक पदाधिकारी, समस्त साहु परिवार व सर्व समाज प्रमुख, ग्रामवासी कौही की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में गांव समाज के रिटायर्ड कर्मचारीयो का सम्मान ग्राम कौही के नवयुवक संगठन द्वारा मोमेंटो व श्रीफल प्रदान किया गया जिसमें श्रीमान हेमलाल साहु सेवा निवृत्त पुलिस, रोहित साहु सेवा निवृत्त सैनिक, श्रीमान अलख राम साहू सेवा निवृत्त शिक्षक, श्रीमान दुज राम साहू सेवा निवृत्त शिक्षक, सामाजिक नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती लीना-सुरेश साहु नवनिर्वाचित पंच विजय कुमार साहू, विरसिंग साहु, श्रीमती लीला साहु, श्रीमती पुर्णिमा साहु, श्रीमती रमाईया साहु, साथ ही साथ ग्राम कौही के हर सामाज के सामाज प्रमुख का सम्मान नवयुवक संगठन द्वारा किया गया जिसमें श्रीमान मेहतर जोशी श्रीमान कुंजलाल धनकर, श्रीमान कृष्ण कुमार तिवारी श्रीमान छन्नु ठाकुर, श्रीमान गणेश राम यादव, श्रीमान खोरबाहरा राम निषाद, पुर्व सरपंच श्रीमती मनोरमा टिकरिहा, श्रीमान दिलीप देवांगन, रामेश्वर निर्मलकर।

 

Advertisement

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।