✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट
गरियाबंद : जिला मैनपुर ब्लॉक तहसील कोर्ट अमलीपदर सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत होनहार,मेधावी छात्रा कुमारी विधि सिन्हा का नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 वीं में चयन होने से विद्यालय परिवार एवं अमलीपदर क्षेत्र में खुशी की लहर है ज्ञात हो कि कु.विधि शिक्षक अवतार सिन्हा की सुपुत्री है।
जिनके चयन की खबर सुनकर बधाईयों का ताता लगा हुआ है बधाईयाँ देने वालों में प्रमुख रूप से सरस्वती शिशु मंदिर अमलीपदर के प्राचार्य राजेश चक्रधारी प्रधानाचार्य कमल चक्रधारी, डॉक्टर .परसराम सिन्हा, डॉक्टर मनीष सिंहा शिक्षक वासुदेव नेताम, टीकम सिन्हा,उमेश श्रीवास कमल किशोर ताम्रकार,भुवेन्द साहू, जितेंद्र कुमार साहू, प्रभात मांझी,सुषमा बघेल,लोकेन्द्र अवस्थी,तेज कुमार सिन्हा, ,बंशी साहू, हेमंत निर्मलकर,शोप सिंह, योगेश निषाद,तीर्थोराम यादव,भुनेश श्रीवास,अनीस सोनकर,जमुना त्रिपाठी चंद्रकांता महंती आदि इन सब ने बधाइयां दिए हैं