बालोद : बालोद जिला अंर्तगत डौंडीलोहारा नगर में अज्ञात वाहन की ठोकर से आईटीआई छात्र की मौत हो गई। उसके साथ मौजूद दूसरे छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका इलाज अभी जारी है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी गई है।
छात्र दोपहर 2 बजे के आसपास आईटीआई के बाद अपने घर वापिस लौट रहा था। और वापसी के दौरान अज्ञात वाहन छात्र को कुचलकर मौके से फरार हो गया। मृत छात्र की पहचान बालोद जिला के डोंडी विकासखंड अंतर्गत ग्राम चीपरा निवासी गुलशन कोठारी के रूप में की गई है। और साथ में बैठा एक और छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज अभी जारी है। इस घटना के बाद डौंडीलोहारा पुलिस इस मामले की पंचनामा कार्रवाई करते हुए अज्ञात वाहन की तलाश मे जुट गई है।