मोहर्रम पर जारी है कर्बला के शहीदों का जिक्र, शहर में हो रहे विविध आयोजन

भिलाई : कर्बला में हक के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले शहीदों की याद में एक से दस मोहर्रम तक शहर में अलग-अलग अंजुमनों की ओर से आयोजन हो रहे हैं। वहीं लंगर, अलाव, अखाड़े और ताजियादारी की भी तैयारी चल रही है।
मोहर्रम के मौके पर अंजुमन हुसैनिया कमेटी की ओर से इलाहाबादी पंचायती ताजिया इमामबाड़ा सड़क 20 जोन–1 खुर्सीपार भिलाई में जिक्र-ए-शोहदाए कर्बला 1 से 9 मोहर्रम तक जारी है। इस सिलसिले में 11 जुलाई गुरुवार की रात यहां कि छौछा शरीफ से आए सैयद अदनान अशरफ अशरफी उल जिलानी की तकरीर हुई।

जिसमें उन्होंने कर्बला के शहीदों के वाकयात बयान किए। तकरीर के बाद शहर से इस  साल हज्जे बैतुल्लाह के मुकद्दस फरीजे को अंजाम देकर लौटे हाजी डॉक्टर एजाजुद्दीन, शेरे बशीर और मोहम्मद यासीन का सपत्नीक गुलपोशी के साथ इस्तकबाल किया गया। अंजुमन हुसैनिया के सदर हुसैन अली अशरफी ने बताया कि आयोजनों की अगली कड़ी में 8 मोहर्रम 15 जुलाई को समाज में विशिष्ट योगदान देने वाली शख्सियतों का सम्मान किया जाएगा।

इसके साथ ही यहां 10 मोहर्रम तक रोजाना सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक कुरआन ख्वानी जारी है। वहीं 9 मोहर्रम तक नमाजे ईशा के बाद रात 9:00 बजे से तकरीर और इसके बाद लंगर का एहतमाम किया जा रहा है। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने हुसैन अली, कमालुद्दीन अशरफी, मुश्ताक अली, हाजी अख्तर, बशीर अली, मोहमद सगीर, रमजान अली, अहमद रजा, अब्दुल लतीफ, एजाज अहमद, पीर हुसैन, मोहम्मद रशीद, तौहीद और साहिल सहित तमाम नौजवान जुटे हुए हैं।

200 से ज्यादा लोगो ने लिया स्वास्थ्य शिविर का लाभ… शुक्रवार को ही खुर्सीपार में अंजुमन हुसैनिया की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। वहीं 200 से ज्यादा लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया और चिकित्सकों से परामर्श लिया। इस दौरान मधुमेह, ब्लड प्रेशर व अन्य जांच भी की गई। डॉक्टर जयेश साहू,डॉक्टर मनीष,डॉक्टर राम तिवारी ,डॉक्टर हरजिंदर सिंह,डॉक्टर रानू मनहर,डॉक्टर मीथिलेश यदु और डॉक्टर टीपी देवांगन ने अपने स्टाफ के साथ यहां अपनी सेवाएं दी। अंजुमन हुसैनिया की ओर से शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समीना खान,मोहम्मद साजिद,मोहम्मद तुफैल,मोहम्मद आसिफ,आरिफ अयूब,मोहम्मद शमीम,मुमताज अली और शुभम सहित अन्य नौजवानों ने रक्तदान किया।

बेटियों का हुआ इस्तकबाल शुक्रवार 5 मोहर्रम की दोपहर खुर्सीपार में बाद नमाज जोहर औरतों के लिए आलिमा की तकरीर हुई। इस दौरान 8 वीं से 12 वीं तक बेहतरीन परीक्षा परिणाम लाने वाली बेटियों को तोहफों से नवाजा गया। इन बेटियों में आफरीन बानो, सोफिया परवीन, साहिबा, आशना बानो, जिया फातिमा, नाजिया बानो, अनम बानो, रहनुमा, शाजिया खातून और शिफा परवीन सहित अन्य शामिल हैं। इस दौरान अल मदद सोसाइटी का भी इस्तकबाल किया गया। औरतों के लिए तकरीर और बच्चियों के इस्तकबालिया प्रोग्राम के सफल आयोजन में शायना खातून, आमीना खातून, आशिया खातून, हज्जन आसमा बेगम, रशीदा खातून, शबनम शेख, नगमा परवीन, सूफिया खातून, तबस्सुम बानो और आरिफा शेख का योगदान रहा।

सेक्टर-6 में तकरीर जारी हजरत बीबी फातिमा जोहरा कमेटी की ओर से याद-ए-इमाम हसन हुसैन में औरतों के लिए तकरीर का सिलसिला 18 जुलाई तक जारी रहेगा। जामा मस्जिद सेक्टर-6 के कम्युनिटी हॉल में दोपहर 2 बजे से 5:30 बजे तक यहां सैयदा आलिमा फाजिला अर्शी फातिमा और रुखसाना अशरफी करबला के वाकयात बयां कर रही हैं। वहीं नात ख्वां आमना बी फरीद नगर की भी भागीदारी है। यहां चांद की 7 व 9 तारीख को लंगर भी रखा गया है।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।