पर्यावरण दिवस के अवसर पर यूथ एवं इको क्लब के द्वारा मिशन लाइफ अंतर्गत अनूठी पहल

गरियाबंद। राजिम नगर के प्रतिष्ठित रामबिशाल पांडे उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेजेस राजिम के द्वारा पर्यावरण दिवस पर विद्यालय में विज्ञान विभाग अंतर्गत गठित प्रयागराज साइंस क्लब के द्वारा एक अनूठी पहल की गई, जिसमें समस्त सदस्य शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा पौधे लगाये गये और सेल्फी विद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों,रिश्तेदारों, स्नेही स्वजन एवं समुदाय को पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया गया। शिक्षकों एवं छात्रों के इस अनोखे प्रयास को देखते हुए विभिन्न जिलों के लोगों ने भी इस अभियान से जुड़कर, बढ़ चढ़कर सहभागिता की और वृक्षारोपण किया।

क्लब प्रभारी विज्ञान शिक्षिका समीक्षा गायकवाड़ ने बताया कि विद्यालय में गर्मी की छुट्टियाँ चल रही है, किंतु ऑनलाइन प्लेटफार्म वाट्सएप आदि के माध्यम से छात्रों से निरंतर संपर्क बनाकर विज्ञान एवं पर्यावरण को लेकर विभिन्न गतिविधियाँ करवाई जा रही है,तथा वर्तमान में शासन के माध्यम से यूथ एवं इको क्लब द्वारा मिशन लाइफ कार्यक्रम के अन्तर्गत 5 जून से लेकर 12 जून तक, साप्ताहिक विभिन्न कार्यक्रम विद्यालय अंतर्गत समुदाय के साथ मिलकर किया जाना प्रस्तावित है, क्यों कि भीषण गर्मी की वजह से सभी छात्र ज़्यादातर घरों में रह रहे हैं इसलिए व्याख्याता द्वारा पहले क्लब के सदस्य छात्रों के अलावा कुछ शिक्षकों एवं अन्य लोगो को गूगल मीट के माध्यम से मीटिंग कर चर्चा की गई, तत्पश्चात पर्यावरण दिवस पर सोशल मीडिया का सहारा लेकर पर्यावरण जागरूकता के प्रसार की योजना बनाई गई।

तदनुरूप विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से जनजागरुकता अभियान चलाया और विभिन्न स्थानों पर जहां है, वहीं रहकर पौधे लगाते हुए सेल्फी विद वृक्षारोपण अभियान चलाकर लोगों को प्रोत्साहित किया जिसके अंतर्गत वृक्षारोपण करते हुए फोटो भेजने पर सम्मान स्वरूप ऑनलाइन डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किया गया जिसमें सैकड़ों लोग उत्साहित होकर शामिल हुये और प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

वृक्षारोपण अभियान में यूथ एवं ईको क्लब राज्य स्रोत समन्वयक सागर शर्मा, व्याख्याता कमल सोनकर की विशेष भूमिका रही । विज्ञान क्लब छात्रा मोनिका देवांगन, देवप्रिया साहू, लक्ष्मी वर्मा, रूद्र पटेल‌ ने सक्रिय भूमिका निभाई। माही सोनी, याचना साहू, देवव्रत सोनकर, अनुष्का गुप्ता ने वृक्षारोपण संबंधी पोस्टर बनाया। इस अनोखे अभियान में राजिम‌ व आसपास के क्षेत्र सहित धमतरी, महासमुंद, कोरबा के जागरूक लोगों ने अपने घर व आसपास वृक्षारोपण किया। विद्यालय के प्रयागराज विज्ञान क्लब की प्रभारी समीक्षा गायकवाड़ व सदस्य छात्रों की इस अनूठी पहल की जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत , जिला समन्वयक खेल सिंह नायक, एपीसी मनोज केला द्वारा सराहना कर बधाई प्रेषित की गई। विद्यालय के प्राचार्य संजय एक्का,व्याख्याता बी एल ध्रुव, एम के चंदन ,एम एल सेन, सागर शर्मा एनसीसी अधिकारी सहित समस्त शिक्षकों एवं नगरवासियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।