*➡️ भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर ने जताया आभार*
राजनांदगांव : जिले में 8 करोड़ 60 लाख रुपये की विकास कार्यों की मंजूरी मिलने पर ने क्षेत्र के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी व राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी का आभार जताया है । जारी प्रेस नोट में मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर रमन सिंह जी ने क्षेत्र की जनता को सदैव अपना परिवार माना है और उन्होंने क्षेत्र में लगातार विकास की गंगा बहाई है ।⬇️शेष⬇️
वही मोनू ने कहा कि विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साकार करते हुए विधानसभा अध्यक्ष व राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह जी के अथक प्रयासों से राजनांदगाँव के विकास के लिए राज्य शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण निधि से कुल 8 करोड़ 60 लाख 10 हजार रुपए की लागत के 113 विकास कार्यों को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।⬇️शेष⬇️
इन कार्यों में राजनांदगांव के शहरी क्षेत्रों/वार्डों के अंतर्गत विभिन्न क्षत्रों में सीसी रोड निर्माण, नाली निर्माण, शेड निर्माण, गार्डन सौंदर्यीकरण और जिम सामग्री के लिए 5 करोड़ 63 लाख 80 हजार रुपए की राशि स्वीकृत दी गई है।
इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों में सीसी रोड, छत निर्माण, सांस्कृतिक मंच और नाली निर्माण जैसे कार्यों के लिए 2 करोड़ 63 लाख 30 हजार रुपए तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण, सामुदायिक भवन, मंच और अन्य निर्माण कार्यों के लिए 33 लाख रुपए राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।⬇️शेष⬇️
मोनू ने कहा कि निर्माण की इस कड़ी में खेल जगत , ग्रामीण जन सहित सभी सामाजिक लोगों का ख्याल रखा गया है । इन विकास कार्यों से न केवल राजनांदगांव के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी, बल्कि यहां के निवासियों की जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव आएगा।⬇️शेष⬇️
मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि पांच वर्ष तक कांग्रेस के अन्धकार मय शासन के बाद अब विष्णु के सुशासन में प्रदेश की जनता खुलकर सांस ले पा रही है और राजनांदगांव की जनता को जो प्रेम डाक्टर रमन सिंह जी का मिल रहा है उसके लिए मै ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ ।
राजनांदगांव से दीपक साहू