किसी भी परिस्थिति मे न किया जाये जर्जर भवन का उपयोग

दुर्ग : संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने संभाग के संयुक्त संचालक, शिक्षा एवं समस्त जिला शिक्षा अधिकारियो से संभाग में शिक्षा गुणवत्ता के सुधार हेतु दिशा निर्देश दिए।

श्री कावरे द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से पूर्व में स्थापित स्वामी आत्मानंद विद्यालय में स्थापित अधोरसंरचना, शिक्षको की भर्ती एवं विद्यार्थियों के प्रवेश के संबंध में जानकारी ली। जिस पर बैठक में संयुक्त संचालक श्री पी.के. पांडेय द्वारा अवगत कराया गया कि संभाग में प्रथम चरण में कुल 38 स्वीकृत विद्यालयों में अधोसंरचना का कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं वर्तमान में नवीन स्वीकृत 18 विद्यालयों की स्थापना कार्य प्रगति पर है। जिस पर श्री कावरे ने निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में पर्याप्त अधोसंरचना लैब, पुस्तकालय एवं स्पोर्टस सामग्री की व्यवस्था हो साथ ही शिक्षको की भर्ती की भी कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए।

संभागायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वामी आत्मानंद विद्यालय के साथ-साथ अन्य शासकीय विद्यालयों में भी विशेष पहल कर शिक्षा प्रदाय करने के निर्देश दिए।

विद्यार्थियों के प्रवेश में हो पूर्ण पारदर्शिता

श्री कावरे शिक्षा के अधिकार के तहत प्रवेश की स्थिति पर चर्चा की गई एवं इसके पर्याप्त प्रचार-प्रसार हेतु समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया, साथ ही चयनित विद्यार्थियों के दाखिले में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।

जर्जर भवन का उपयोग किसी भी परिस्थिति मे न किया जाये

संभागायुक्त श्री कावरे ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्यार्थियो के अध्यापन हेतु जर्जर भवन का उपयोग किसी भी परिस्थिति में न किया जाये एवं ऐसे भवनो को नियमानुसार संबंधित विभाग के सहयोेग से गिराने की कार्यवाही की जावे।

मध्यान्ह भोजन की स्थिति की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त ने निर्देशित किया कि मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच समय-समय पर जिला अधिकारियों द्वारा स्वयं की जावे एवं इस हेतु नियुक्त रसोइया का मानदेय किसी भी स्थिति में समय पर कर दिया जाये।

संभागायुक्त ने निःशुल्क पाठ्य पुस्तको का वितरण की कार्यवाही समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही गणवेश वितरण के संबंध में जानकारी ली जिस पर अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में एक सेट गणवेश वितरण किया जा चुका है, जिस पर संभागायुक्त ने दूसरे सेट गणवेश के वितरण की भी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
श्री कावरे ने निर्देशित किया कि सरस्वती सायकल योजना के तहत आगामी सत्र हेतु सायकल वितरण की तैयारी समस्त जिलो में कर ली जाए साथ ही महतारी जतन योजना के तहत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदाय करने हेतु कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

नवा जतन के तहत अन्य गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा के स्तर में सुधार लाने हेतु सभी अधिकारियों से चर्चा की गई जिस पर अवगत कराया कि राजनांदगांव में आगामी सत्र में कक्षा दसवी एवं बारहवी हेतु शासकीय शिक्षको द्वारा प्रातः कालीन 2 घंटे विशेष कक्षाए संचालित की जाएगी, जिसकी सराहना करते हुए श्री कावरे ने अन्य जिलो में भी विशेष पहल किए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में संयुक्त संचालक, शिक्षा श्री पी के पांडे, श्री अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा, श्री राकेश पांडेय जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम, श्री स्वामी सहायक संचालक दुर्ग, श्री अमित घोष सहायक संचालक दुर्ग, श्री आदित्य खरे सहायक संचालक राजनांदगांव, श्री आई एल खोब्रागड़े सहायक संचालक बालोद उपस्थित थे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।