मानिकचौरी : डोला परछन से पहले दो दूल्हा पहुंचे मतदान करने

पाटन : ग्राम पंचायत मानिकचौरी मे नवविवाहित वर द्वारा बारात से वापस गांव पहुंचने के बाद डोला परछन नेंग करने से पहले दो दुल्हा खोमेंद्र साहू और पिंकू साहू जो दोनों भाई है वे मानिकचौरी बूथ क्रमांक 120 के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। जिसे देखकर ग्रामीणों ने दोनों दूल्हा की खूब प्रसंसा की।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।