अमृत महोत्सव में हर घर लहराए तिरंगा – योगेश खत्री

राजनांदगांव : भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य व युवा नेता योगेश खत्री ने राजनंदगांव संस्कारधानी के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों पर पर देश का राष्ट्रीय ध्वज जरूर लगाएं। भारत आज़ादी की 75 वीं सालगिरह का जश्न मना रहा है। इसे आज़ादी का अमृत महोत्सव नाम दिया गया है।

आजादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल पर यहां के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। आज पूरा भारत देश आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है।

योगेश खत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सम्मानित नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आजादी के 75 वर्ष में हर घर तिरंगा लगे इसके लिए भारतीय ध्वज संहिता राष्ट्रीय ध्वज के प्रदर्शन के लिए नियम कानून में संशोधन कर सभी के घर पर जाति धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हर घर पर लगे।

अपने घरों में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जाए तथा को उसके बाद उसे आदर पूर्वक उतारकर एवं संभाल कर सुरक्षित रखें। पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।