नई कार का दर्दनाक हादसा, बुरी तरह से डैमेज हुआ कार.. 3 लोगों की मौत 3 घायल

बालोद : छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध मंदिर में से एक मां बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ से अपनी नई नवेली कार की पूजा करवाकर वापस लौट रहे साहू परिवार की नई कार ट्रक से टकरा गई । नई कार में सवार 6 लोगों में से 3 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई । और 3 लोगों का राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में इलाज अभी जारी है ।



बालोद जिला अंतर्गत डौंडी विकासखण्ड के गीधाली गांव निवासी साहू परिवार के लोगों ने नई कार (स्विफ्ट डिजायर Swift Desire) खरीदी थी। नई कार की पूजा कराने मां बमलेश्वरी मंदिर ले गए थे । पूजा अर्चना कर परिवार के 6 लोग अपनी नई कार में सवार होकर वापसी के दौरान रास्ते में अचानक मवेशी के आ गई जिससे कार का अनियंत्रित (अनबैलेंस) हो गया ।



जिससे डौंडीलोहारा के सहगांव में कार ट्रक की चपेट में आ गई । जिसकी वजह से कार सवार चम्पा लाल साहू-पिता रामजी साहू, और उनकी माता अहिल्याबाई-पति रामजी साहू, चम्पालाल की पुत्री खुशबू साहू की मौके पर ही मौत हो गई ।



जानकारी के मुताबिक 3 लोग चम्पालाल की पत्नी यमुना साहू, पिता रामजी साहू और भतीजा इस दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों का इलाज राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है । इस घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है ।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।