रायपुर : सड़क दुर्घटना में बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी की किस्मत ने बाल-बाल बचा लिए। खरोरा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ने कार को ठोकर मार दी है। पुलिस ने बताया की पंजाब नेशनल बैक महासमुंद के डिप्टी मैनेजर विकास चंदहे अपने स्टाफ बी आर दिवान और राजेश कुमार , जगदीशन के साथ बिलासपुर गये थे। वे सभी कल दोपहर कार क्रमांक ( CG 04-LC 6637 ) से महासमुंद वापिस लौट रहे थे।
ग्राम धीवरा के पास ट्रैक्टर क्रमांक ( CG 04 MA 6810 ) के चालक ने लापरवाही पुर्वक ट्रेक्टर चलाते हुए ठोकर मारकर भिड़ंत हो गई। इस दौरान कार के सामने का भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे हादसे में सभी को हलकी चोंट आई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।