मजदूरों के साथ की मारपीट, करंट के झटके देकर किया टॉर्चर

कोरबा : जिले में राजस्थान के 2 दलित मजदूरों की बेरहमी से पिटाई की गई है। इतना ही नहीं, उन्हें करंट के झटके देकर और प्लास से उनके नाखून और प्राइवेट पार्ट को भी खींचा गया। आरोपियों ने दोनों मजदूरों पर चोरी का गुनाह लगाते हुए उन्हें पीटा है। यह मामला सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो 14 अप्रैल 2025 का बताया जा रहा है जिसमें आरोपी भी राजस्थानी वेशभूषा में दिखाई दिए।

 

हालांकि सोशल मीडिया में यह विडिओ वायरल होने के बाद आरोपी फरार हैं। यह बताया जा रहा है कि, दोनों दलित मजदूर भीलवाड़ा जिले से काम करने कोरबा की आइसक्रीम फैक्ट्री आए थे। युवकों का नाम अभिषेक भांबी और विनोद भांबी है। आरोपी भी राजस्थान के हैं और उनके परिचित हैं। बेरहमी से मारपीट का शिकार हुए दोनों मजदूर वापस राजस्थान अपने गांव चले गए। घर पहुंचकर उन्होंने परिजन को आपबीती बताई। जिसके बाद वहीं पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराइ गयी है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।