राजनांदगांव में झांकियों के मार्ग को लेकर प्रशासन का अलर्ट,ट्रैफिक रूट बदलाव, चारपहिया वाहनों पर रोक, वाहनों की पार्किंग तय


डोंगरगांव और बालोद की ओर से आने वाले दोपहिया वाहनों के लिए साइंस कॉलेज, गुजराती स्कूल और बख्शी स्कूल में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं, तुमड़ीबोड़ और सुकुलदैहान की ओर से आने वाले दोपहिया वाहन ठाकुर प्यारेलाल स्कूल परिसर में पार्क किए जाएंगे। खैरागढ़ और दुर्ग की ओर से आने वाले वाहनों के लिए स्टेट स्कूल और फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है।
झांकियों के रूट की जानकारी:

प्रथम पूज्यनीय भगवान श्री गणेश की विदाई झांकी राजनांदगांव के हृदय स्थल मानव मंदिर चौक से झांकियां प्रारंभ होकर महावीर चौक, गुरुद्वारा चौक, दुर्गा चौक, आज़ाद चौक, भारत माता चौक, कामठी लाइन, सुरजन गली, रामाधीन मार्ग और तिरंगा चौक होते हुए गंज चौक से शहर से बाहर निकलेंगी।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस रूट प्लान का पालन करें और यातायात व्यवस्था में सहयोग दें, ताकि त्योहारों के समय शहर में सुगम यातायात सुनिश्चित हो सके।





