ग्राम फुलकर्रा मे तीन दिवसीय श्री रामचरित मानसगान समारोह का आयोजन

गरियाबंद । ग्राम फुलकर्रा में विगत 31 जनवरी 2025 से तीन दिवसीय संगीतमय श्री रामचरित मानसगान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, प्रथम दिवस से ही बड़ी संख्या में जनसमुदाय मानसगान का श्रद्धा पूर्वक श्रवण कर रहे हैं।

बताया गया है कि प्रतिवर्ष ग्रामवासियों एवं अंचल के श्रद्धालु दानदाताओं के सहयोग से मानसगान समारोह का आयोजन विगत 20 वर्षो से आयोजित होते आ रहा है।

ग्राम फूलकर्रा

तीन दिवसीय इस भव्य कार्यक्रम में कुल 22 मानस मंडलियों द्वारा भाग लिया जायेगा। इस आयोजन में प्रथम दिवस क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव ने भी अपनी उपस्थिति दी और मानस गान का श्रवण किया।

इस आयोजन के मंच संचालक डोमार साहू, नंदलाल यादव द्वारा जन समुदाय के बीच रामचरित मानस का प्रचार किया जा रहा है। मानस मंडलियों द्वारा श्रीराम चंद्र जी के चरित्र का बखान कर जनमन में श्रीराम चरित मानस के प्रति श्रद्धा भाव का संचार किया जा रहा है।

आयोजन समिति समस्त ग्रामवासियों सहित- बेदुराम कंवर, मुकुटराम कंवर, गजेन्द्र सेन, मुकेश यादव, निरंजन साहू, भुवन ठाकुर, इंदलाल साहू, चिन्तुराम साहू, तुलाराम साहू, उमेश कंवर, निरंजन कंवर, हुमन निषाद, एन.के.धीवर, रुपसिंग कंवर, उदय पटेल, नीलकमल साहू, नीराबाई ध्रुव, गंगोत्रीबाई, शिवकुमारी साहू, तुलस कंवर, गोपाल यादव, सुखीत ध्रुव, टिम्मन कंवर, रेखा कंवर, तेजबाई सहित आसपास से हजारों की संख्या में मानस का श्रवनपान करने ग्राम पोटिया, मदनपुर, बारुला, अमेठी, रामपुर, भुंजियामुड़ा, कौंदकेरा, लोग पहुंच रहे हैं।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।