कैनरा बैंक एटीएम में चोरी का प्रयास विफल

गरियाबंद। बीती रात चोरों ने कैनरा बैंक एटीएम से चोरी करने का प्रयास किया, हालांकि सफल नहीं हो पाये बताया जा रहा है कि रात दो बजे से भोर के चार बजे तक चोर अपनी कोशिश में लगे हुये थे।

नगर के वार्ड नं 9 मुख्य सब्जी बाजार में कैनरा बैंक शाखा है। इस बैंक का एटीएम भी यही है। दिनभर यहां काफी चहल पहल रहती है किंतु रात में ये इलाका पूरी तरह सुनसान हो जाता है। चोरों ने इसी सूनेपन का फायदा उठाने की कोशिश की है।

बैंक के बीएम दीपक वर्मा के अनुसार रकम सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि रात दो से चार बजे के बीच एटीएम से चोरी का प्रयास किया गया। चोरों ने पहले एटीएम के शटर का ताला तोड़ा,फिर दरवाजा खोलकर अंदर घुसकर एटीएम मशीन से छेड़छाड़ की गई है।

आज सुबह बैंक कर्मियों को घटना की जानकारी होने पर थाना सीटी कोतवाली में सूचना दी गई। मौके पर पुलिस की जांच जारी है। आस पास के सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।