रायपुर : युवक ने युवती को भेजा धमकी भरा मैसेज। पुलिस ने यह बताया की नयापारा निवासी हमिद रज़ा ने श्रद्धा जैन को वाट्सऐप पर धमकी भरा मेसेज किया और भाई और पिता को गोली मारने की धमकी दे दी है। इसके पहले भी आरोपी युवक ने युवती के साथ कई बार मारपीट कर चुका है।
बता दे की युवती की पिता का दुकान नयापारा में है। और युवती दुकान में आती जाती रहती थी, तभी हामिद रजा से मुलाकात हुई, फिर बात चित जरिये दोनों की दोस्ती हो गई । तभी कुछ हरकतों की वजह से युवती ने हामिद रजा से दोस्ती खत्म कर ली थी। जिसके बाद हामिद रजा ने धमकी देना शुरू कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।





