मेला देखने निकले ग्रामीण की सड़क हादसे में मौत, बाइक से टकराकर गयी जान

रायगढ़: छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ में सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई। वो घर से मेला देखने के लिए जा रहा था। उसी दौरान एक बाइक ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई। यह घटना धरमजयगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, ग्राम नकना निवासी जलसाय टोप्पो (55) अपने साढ़ू अजय कुमार टोप्पो (मृतक) को मेला घुमाने और मेहमानी के लिए बुलाया था। अजय शुक्रवार को अपने भाई के साथ नकना गांव पहुंचा। रात में खाना खाने के बाद करीब साढ़े 9 बजे जलसाय और अजय टोप्पो मेला देखने के लिए पैदल जा रहे थे। इसी दौरान मेन रोड पर पीछे से तेज गति से आ रही बाइक के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसे जबरदस्त टक्कर मार दिया। इससे अजय कुमार टोप्पो के सिर, पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आ गयी। उसे इलाज के लिए धरमजयगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां रात करीब 2 बजे मौत हो गई। घटना के बाद इस मामले की जानकारी धरमजयगढ़ पुलिस थाने में दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।