भालू से भिड़ गया ग्रामीण, थक कर भागा भालू.. ग्रामीण हुआ घायल

जशपुर : दो ग्रामीणों जंगल से लौट रहे अचानक ग्रामीण सामने भालू आ गया। भालू ने ग्रामीणों पर हमला किया है। ग्रामीण जान बचाने के लिए भालू से भिड़ गया। बता दे की करीब आधे घण्टे तक ग्रामीण और भालू के बीच लगातार लड़ाई चलती रही। वहीं इस बीच ग्रामीण की चीख सुन कर दूसरा ग्रामीण भी मदद के लिए आ पहुंचा।

ग्रामीण लेकिन जान लेने पर उतारू भालू भागने के लिए राजी नही हुआ। और वह दोनों से जूझते रहा। लगभग एक घटने तक चले मानव और भालू के इस संघर्ष में,थक कर भालू,घने जंगल की ओर भाग कर गायब हो गया। वहीं लोमहर्षक घटना जिले के बादलखोल अभ्यारण्य के नारायणपुर रेंज के कलियां गांव की है।

                                     पीड़ित कालिया गांव निवासी दीपक मिंज

गांव के दो ग्रामीण दीपक मिंज 32 वर्ष और दयाल लकड़ा सोमवार की सुबह चार बीनने के लिए जंगल गए हुए थे। घर लौटने के लिए वापस जा रहे थे भालू ने सबसे पहले दयाल लकड़ा को निशाना बनाया। और इसके बाद उसकी सहायता के लिए आये दीपक को भी घायल कर दिया। दोनों घायलों को कलियां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। ग्रामीण का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।