डबल मर्डर के बाद नागपुर भागे हत्यारे: पुलिस ने पीछा कर छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर दबोचा, अगले बड़े वारदात की थी फिराक

डबल मर्डर के बाद नागपुर भागे हत्यारे: पुलिस ने पीछा कर छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर दबोचा, अगले बड़े वारदात की थी फिरा

कोरिया/बिलासपुर: कोरिया जिले में दोहरी हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दो खतरनाक आरोपियों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने नागपुर (महाराष्ट्र) से लगातार पीछा करते हुए रतनपुर और कटघोरा के बीच गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान सुरेश ठाकुर उर्फ कानपुरिया और प्रदीप बैरागी के रूप में हुई है।

महाराष्ट्र से पीछा, छत्तीसगढ़ में दबोचा
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए महाराष्ट्र राज्य के नागपुर भाग गए थे। कोरिया पुलिस की टीम नागपुर पहुंची और संभावित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन पता चला कि आरोपी कुछ घंटे पहले ही किसी अन्य बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में कोरिया की ओर वापस रवाना हो गए हैं।

इसके बाद, कोरिया पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र से लेकर छत्तीसगढ़ तक उनका लगातार पीछा किया। जैसे ही आरोपी छत्तीसगढ़ राज्य पहुंचे, एक और टीम को बिलासपुर की ओर रवाना किया गया। अंततः, थाना रतनपुर के प्रभारी निरीक्षक संजय राजपूत, सहा० उप निरीक्षक पवन सिंह और स्टाफ के सहयोग से पुलिस ने दोनों आरोपियों को रतनपुर एवं कटघोरा के मध्य धर दबोचा।

पेट्रोल डालकर लगाई आग, देशी कट्टा बरामद
पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की भयानक साजिश का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने खड़गवां के पास खाली जेरिकेन खरीदा और फिर पेट्रोल पंप से उसमें पेट्रोल भराया। रात के अंधेरे में वे ग्राम बड़े साल्ही में मृतक रायराम केंवट के घर पहुंचे। घर में दरवाजा न होने का फायदा उठाकर उन्होंने अंदर प्रवेश किया और सोते हुए रायराम के ऊपर पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगा दी।

इस दौरान, आग फैलने से दूसरे कमरे में सो रही मृतक की पत्नी भी जलने लगी। दोनों आरोपी यह देखकर मौके से फरार हो गए।
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की तलाशी के दौरान, पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी कट्टा और 07 नग जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके अलावा, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल (होंडा लीवो, क्रमांक UP77X 3746) को भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस टीम को मिली सराहना
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री बिपिन कुमार लकड़ा, सायबर प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान समेत चौकी पोड़ी बचरा के प्रभारी उनि. अब्दुल मुनाफ, साइबर थाना सरगुजा और अन्य पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।