गार्डन में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने मारा रेड, तीन महिलाऐं गिरफ्तार

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर शहर के कोन्हेर गार्डन पास लंबे समय से चल रहे देह व्यापार की शिकायत पर पुलिस की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। स्थानीय रहवासियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को दी गई शिकायत में बताया था कि क्षेत्र में शाम होते ही संदिग्ध युवतियों और महिलाओं का जमावड़ा लग जाता है, जिससे वहां का माहौल बिगड़ता चला जा रहा है। परिवारों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।

आज सुबह (शनिवार) पुलिस की रक्षा टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान 3 महिलाओं और 1 युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। पूछताछ में महिलाओं ने देह व्यापार में लिप्त होने की बात स्वीकार की, जिसके बाद महिला थाना लाकर सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई जिसके बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस अब रोजाना गश्त कर इस क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर नजर रख रही है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।