संसार भटकती कश्ती तो गुरु पतवार है, गुरु चरण मिल जाये जिसे, वो भवसागर से पार है

रानीतराई : आज गुरु पर्व के पावन बेला पर पावन ग्राम रेंगाकठेरा के भूमि पर संतो का आगमन हुआ,ओर गुरु पर्व को भब्य  रूप के सांथ मनाया गया। छत्तीसगढ़ पंचकोशी यात्रा के अगुवाई करने वाले महान संत श्री सिध्धेश्व्र्र उघरा महाराज जी के आगमन ग्राम रेंगाकठेरा पर हुआ, भक्तो द्वारा यह पावन पर्व को सभी ग्राम वासी के सहयोग द्वारा आस पास के पंचकोशी यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालु गण के सानिध्य मे यह पर्व मनाया गया।

ग्रामीण पंचकोशी यात्रा के भक्त गण श्री कली राम साहू,श्री,पवन चतुर्वेदी,श्री,तुलसी साहू,श्री,तुलसी यादव,श्री,रमनाथ बिजौरा,श्री नरोत्तम ठाकुर श्री मती,मीरा साहू,उर्मिलायादव,रमायादव,दुलारी बाई, के साथ साथ ग्राम पंचायत प्रमुख सरपंच श्री चंद्र शेखर वर्मा जी,उप् सरपंच टिकेन्द्र सेन, पंच,नीलकंठ साहू,बंशी यादव,श्री मती तारेश्वरी साहू,ग्रामीण समिति अध्यक्ष श्री उदय करण बिजौरा।

सचिव श्री विजय विश्कर्मा,,जय गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री विजय वर्मा,एवं समिति के सभी सदस्यों,सहेली स्वसहायता समूह,आवजाग्रति महिला समूह,के साथ साथ सभी ग्राम वासी के द्वारा यह  कर्यक्रम को सफल बनाया गया,आस पास ग्रामो के साथ साथ दूरदराज के भक्त जनो का आगमन भी हमारे पावन ग्राम रेंगांकठेरा पर हुआ। और सभी ने उत्साह पूर्वक गुरु देव के आरती पूजा कर भजन कीर्तन कर ,गुरु देव के सानिध्य मे गुरु पूर्णिमा के पर्व को मनाया गया।।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।