रायपुर : एजाज रहमान जो की एक रिटायर्ड कर्मचारी है , की बाइक चोरी हो गयी । इसकी शिकायत तेलीबांधा पुलिस से की है, बतादे की एजाज रहमान अपने दोस्त के शादी समारोह मे सुनीता पार्क अपने एक्टिवा क्रमांक CG04/KU/2406 से गया था। इस दौरान वह अपनी वाहन को वहाँ स्थित सुनीता पार्क के पार्किग मे खडी कर शादी समारोह मे अंदर चला गया।
तभी जब शादी समारोह से घर जाने के लिए वाहन पार्किंग में अपने वाहन के पास आया तो देखा उनकी होण्डा एक्टिवा गायब थी जिसका क्रमांक CG04/KU/2406 माडल नंबर 2013, रंग ग्रे, इंजन नंबर JF50E70403355 चेचिस नंबर ME4JF501JD7403507 कीमती 15 हजार बताया गया है । इधर उधर तलाश किया गया पर कोई पता नहीं चला जिसकी शिकायत प्रार्थी ने तेलीबांधा थाने में की है ।





