शिक्षक ने अपने बेटे की जन्मदिन पर किया वृक्षारोपण

✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ मैनपुर संवाददाता हेमचंद नागेश की रिपोर्ट

गरियाबंद : जिला मैनपुर ब्लॉक तहसील कोर्ट अमलीपदर ग्राम झरगांव तेतलपारा में प्राथमिक शाला छेलडोंगरी में पदस्थ शिक्षक श्री सत्यवान सिंह अपने बेटे गंगेश सिंह की जन्मदिन पर किया वृक्षारोपण। श्री सत्यवान सिंह उपस्थित ग्रामीण जनों से अपील करते हुए कहा कि आज इस दौर में ग्लोबल वार्मिंग एवं पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए हर एक व्यक्ति द्वारा पौधा लगाकर उसकी देखरेख का संकल्प लिया जाना चाहिए पीपल का वृक्ष ऑक्सीजन की कमी को पूरा करता है और पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को शुद्ध हवा मिल सके।

उन्होंने आगे लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने स्वास्थ्य व भावी पीढ़ी को स्वच्छ जल व स्वच्छ वायु देने के लिए अपने जन्मदिन वह अन्य खास मौके पर पौधे लगाएं और उसी तरह उनकी देखभाल भी करें।

श्री सत्यवान सिंह ने अपने गृह निवास झरगांव तेतलपारा पर शरीफा और अमरूद का एक-एक पेड़ लगाया हालांकि शुक्रवार को दिन भर गंगेश ध्रुव को बधाई देने वालों का उनके घर पर तांता लगा रहा। इस अवसर पर महेंद्र नागेश, हरलाल नायक अनूप पटेल जीवन पटेल खीर सिंधु नागेश माखनलाल नागेश डेबिट यादव पदमालोचन नागेश शैलेंद्र कुमार नागेश नहर लाल नागेश आदित्य यादव ओमकार चक्रधारी मारकंडे ध्रुव छविराम ध्रुव सुरेश चक्रधारी सुरेश चंद्र ध्रुव समस्त युवा साथी एवं गांव के ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।