जिला पंचायत सी.ई.ओ.,जी.डी.मरकाम द्वारा फुलकर्रा आजीविका मिशन (बिहान) का औचक निरीक्षण

गरियाबंद। जिला पंचायत में नवपदस्थ सी.ई.ओ. जी.डी.मरकाम द्वारा ग्राम पंचायत फुलकर्रा में चल रही आजीविका गतिविधि का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान फ्लाई एश ईंट निर्माण आजीविका एवं पेवर ब्लाक व्यवसाय में लगे समूह के सदस्यों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

ग्राम फूलकर्रा

ईंट की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। शासकीय कार्यों एवं ग्राम पंचायतों के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को पर्याप्त मात्रा में ईंट सप्लाई कर आजीविका में वृद्धि करने हेतु सुझाव दिये गये।

स्व-सहायता समूह के सदस्यों को आजीविका गतिविधि से आर्थिक लाभ दिलाने हेतु दिये टिप्स

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने ,समूह के सदस्यों द्वारा पेवर ब्लाक निर्माण कार्य से आय एवं सप्लाई से संबधित चर्चा कर पानी से तराई करने के सरल तरीके बताये गये। पर्याप्त पानी की सुविधा होने से कलस्टर एवं बिहान की दीदीयों को देशी केले, जिमीकंद, कोचई कंद, अदरक, हल्दी की खेती कर आर्थिक आमदनी प्राप्त करने हेतु जरुरी सुझाव दिये।

निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक रमेश वर्मा, ब्लाक समन्वयक प्रफुल्ल देवागंन, सचिव सती यादव, कीर्तन साहू, पी.आर.पी.ज्योति साहू, वसुंधरा कलस्टर की अध्यक्ष चित्ररेखा ध्रुव, कलस्टर पदाधिकारी दुलेश्वरी ध्रुव, राधिका कंवर, डुमेश्वरी कंवर, महेश्वरी ध्रुव, हंसकुमारी यादव आदि उपस्थित थे।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।