कवर्धा : जेल के विचाराधीन कैदी के अस्पताल से भाग जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दे की बीते गुरुवार को पोक्सो एक्ट के तहत विचाराधीन कैदी सनी चौरसिया की जेल में तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, फिर उत्तरप्रदेश के आगरा, फतेहाबाद निवासी 20 वर्षीय आरोपी सनी चौरसिया पुलिस को चकमा देकर वहां फरार हो गया।
आपको बता दे की ड्यूटी के वक्त लापरवाही बरतने पर कैदी की सुरक्षा में तैनात 5 पुलिकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया गया है, जिसमें प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार, आरक्षक तोरण चंद्रवंशी, लक्ष्मी मिश्रा, मृत्युंजय पाली एक अन्य आरक्षक शामिल है।