स्वस्थ जीवन की दिशा में सफल पहल — आयुष स्वास्थ्य मेले में उमड़ा उत्साह

 

राजनांदगांव। मोतीपुर वार्ड नंबर 03 स्थित मंगल भवन प्रांगण में रविवार को आयोजित जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला ने नागरिकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
यह आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अंतर्गत संचालालय आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला आयुष अधिकारी राजनांदगांव के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर मधुसूदन यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि “योग और आयुर्वेद भारतीय जीवनशैली के अभिन्न अंग हैं, जो तन, मन और आत्मा तीनों को संतुलित करते हैं।”
इस अवसर पर नगर निगम सभापति पारस वर्मा, पार्षद शैकी बग्गा, सावन वर्मा, कमलेश बंधे और मनोहर यादव , डॉ शिल्पा मिश्रा आयुष अधिकारी राजनांदगांव वही आयुर्वेद विभाग के सभी डाक्टर और कर्मचारी अतिथि गण सही हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मेले में आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सैकड़ों नागरिकों की जांच की और निःशुल्क औषधि वितरण किया।
रक्त जांच, आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण और पारंपरिक व्यंजन प्रदर्शन ने मेले की सुंदरता और उपयोगिता दोनों को बढ़ाया।
नागरिकों ने बताया कि इस तरह के आयोजन स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास हैं।
मेले में बड़ी संख्या में महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक भी पहुंचे जिन्होंने आयुष उपचार पद्धति को अपनाने में रुचि दिखाई।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।