किसानों को खाद व बीज की कमी के लिए जिम्मेदार राज्य सरकार – अशोक देवांगन

राजनांदगांव : जिले के किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद व बीज न मिलना और फसल बीमा की राशि से वंचित लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 के जिला पंचायत सदस्य व संचार सकर्म विभाग के सभापति अशोक देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान हितेषी बोलने वाला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने आज राजनांदगांव विधानसभा में किसानों द्वारा बीमा कराने के बाद भी फसल बीमा का राशि नहीं मिलना।

किसान बीमा की राशि के लिए दर-दर भटक रहे हैं तथा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में 2 माह पहले ही मई-जून में डीपी, पोटास व यूरिया खाद का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में गोदामो हो जाता था और किसानों को कभी 15 साल में खाद व बीज के लिए कभी दिक्कत नहीं हुआ।

जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी सरकार आई है तब से पौने 4 साल से किसान भटक रहे हैं और न्याय योजना के तहत 2500 रुपए की राशि न्याय योजना के तहत दे रहे हैं इसमें भी कटौती करके अंतिम किस्त की जो राशि दी गई है इसको लेकर किसानों में आक्रोश है किसान आने वाले विधानसभा चुनाव में तैयार बैठे हैं ऐसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

अशोक देवांगन ने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानो के द्वारा  खरीफ फसल की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है लेकिन खाद की कमी और पर्याप्त मात्रा में बीज नहीं मिलने से किसानों में मायूसी देखने को मिल रहा है और राज्य सरकार के द्वारा कृषि विभाग के नकामी के चलते हैं सोसायटीओं में किसानों को पर्याप्त मात्रा में बीज व खाद नहीं मिलने की वजह से किसान बाजारों के कृषि केंद्रों में जाकर अधिक दामों में बीज व खाद लेने के लिए मजबूर है।

राज्य सरकार के द्वारा राजनांदगांव विधानसभा में किसानों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है और राजनांदगांव विधानसभा में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भेदभाव किया जा रहा है क्योंकि किसानों द्वारा फसल बीमा की राशि के लिए कई बार जिला प्रशासन और कलेक्टर महोदय को पत्र दिया गया कृषि विभाग को पत्र दिया गया कई बार किसानों के द्वारा फसल बीमा की राशि नहीं मिलने को लेकर कई बार अवगत कराया गया जबकि डोंगरगांव व डोंगरगढ़ सिंचित एरिया होने के बाद भी कांग्रेसी विधायक होने के कारण उस क्षेत्र को लाभ दिया गया है।

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।