बालोद : हिला में बड़ा हादसा घटित हुआ है। सीमेंट पोल से भरा तेज रफ्तार ट्रक कार के ऊपर से पलट गया। कार में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
आपको बता दें कि, यह घटना धमतरी-कांकेर नेशनल हाइवे में घटी है। तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा इतना भयानक था कि कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। तीनों मृतक की लाश गाड़ी में फंसा हुआ है। पुलिस शव निकालने की जद्दोजहद कर रही है।
पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों कार सवार दिल्ली से बस्तर घूमने गए हुए थे। वापिस लौटने के दौरान मरकाटोला घाटी के पास सीमेंट पोल से भरा हाई स्पीड ट्रक कार के ऊपर पलट गया। जिससे तीनों की जान चली गई।





