बेमेतरा: पिरदा के जनसमस्या निवारण शिविर मे 203 आवेदनों का निराकरण

बेमेतरा 08 जून 2022- जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्या को समझने और यथा सम्भव निराकरण के उद्देश्य से आज विकासखण्ड बेरला के ग्राम पिरदा में अनुविभाग स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जिला स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए। शिविर में प्राप्त 224 आवेदनों में से 203 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

भीषण गर्मी होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति कायम रही और ग्रामीणों के लिए यह शिविर लाभकारी रहा। राजस्व विभाग द्वारा 61 किसानों को किसान किताब (ऋण पुस्तिका) का वितरण किया गया और नामांतरण के 154 प्रकरण निराकृत किए गए एवं बंटवारा के 3 प्रकरणों का निराकरण हुआ। शिविर में विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा, कलेक्टर बेमेतरा विलास भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह छवई सहित जिला स्तर के अधिकारी सम्मिलित हुए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा विभागीय अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बेमेतरा कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान व विधायक श्री आशीष छाबड़ा ग्रामीणों से रू-ब-रु होकर उनकी समस्याएं सुनीविधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा ग्रामीणों से रू-ब-रु होकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है, गांव के लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिलें, उनका जीवन सहज तथा सरल हो, शासन की योजनाओं का लाभ सरलता से मिले, समस्याओं के निराकरण के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ें, इसी उद्देश्य से कलेक्टर और सीईओ सहित सभी विभाग के अधिकारियो की उपस्थिति में जन चौपाल शिविर के माध्यम से समस्याएं सुन मौके पर निराकरण किया जाएगा, विधायक द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालो का निरीक्षण किया एवं हितग्राहियों राशन कार्ड एवं अन्य समाग्री का वितरण किया गया। कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने अधिकारियों को लंबित आवेदनों का निराकरण समय-सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निराकृत प्रकरणों के संबंध में आवेदकों को भी सूचित करना सुनिश्चित करें।हितग्राही हुए लाभान्वित-मछली पालन विभाग द्वारा 11 हितग्राहियों को आइसबॉक्स एवं जाल का वितरण किया गया इनमें हसदा निवासी अनुुसुईया धीवर, डोमेश्वर धीवर, रामबाई धीवर, बली राम धीवर, ग्राम ढाबा के थनेश्वर निषाद, नंद निषाद, हेमनाथ, पल्टू, राजेन्द्र, ग्राम ताकम के परसूराम निषाद एवं कुलेश्वर धीवर को आइसबॉक्स एवं जाल का वितरण किया गया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा 33 हितग्राहियों को नये राशन कार्ड जारी किए गये। शिविर में अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री संदीप ठाकुर, जनपद सदस्य श्रीमती हर्षलता वर्मा, कु. पूजा टिकरिहा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पूर्णेश्वरी वर्मा सरपंच पिरदा श्रीमती अंजू परगनिहा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।