बलरामपुर : बलरामपुर जिले के जंगलों से बेशकीमती इमारती लकड़ी की स्मगलिंग झारखंड राज्य से की जा रही है। तस्कर नए-नए तरीके से अंजाम देने की कोशिश करते रहते हैं। इस दौरान कटहल के नीचे छिपाकर लकडिय़ों की तस्करी करने का मामला सामने आया है।
आपको बता दे की यह मामला चांदो थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मुखबिर की जानकारी पर पिकअप को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान कटहल के नीचे 20 नग लकड़ी सिल्ली छिपाकर गया था। पुलिस ने 1 युवक को गिरफ्तार कर लिया । जबकि दूसरा तस्कर जंगल के रास्ते से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।